श्री चंडी मंदिर में पुलिस दल हुआ सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सिद्धपीठ मां चंडी मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त मां के दरबार में आया है और शीश झुका कर मां से आशीर्वाद मांगा है, वह कभी खाली हाथ नहीं गया। मां श्री चंडी जी सदैव अपने भक्तों पर कृपा की वर्षा करती रहती है और भक्तों के दिलों में वास करती है। इसे मां की कृपा ही कहा जाएगा जब एक युवक ने श्री चंडी मंदिर परिसर में नमाज पढ़ कर हापुड़ का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जनपद की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मां चंडी जी के दरबार में पहुंचे और जनपद के दोनों शीर्ष अफसरों ने मां चडी जी से आशीर्वाद मांगा। मां चंडी जी की ऐसी कृपा हुई कि हापुड़ पुलिस ने शाम तक मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाले युवक को खोज निकाला और जेल भेज दिया।
श्री चंडी मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाले युवक को पकड़ कर जेल भेजने वाले पुलिस दल को श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति ने सम्मानित किया। समिति की ओर से प्रधान नवनीत अग्रवाल व सचिव सत्य नारायन अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसौदिया, शहर कोतवाल संजय पांडे तथा अन्य पुलिस कर्मियों को माला पहना कर तथा मां की चुनरी व प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
पुलिस दल एक बार फिर मां के दरबार में पहुंचा और मां से सदैव कृपा बनाए रखने की कामना की।
हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662