हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली के चर्चित हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा करने के उद्देश्य से पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। सिम्भावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ जनपद के थाना मवाना के गांव अटोरा के मयंक उर्फ मिथुन ने एक गैंग बनाया है। गैंग में डोरिया रछोती का अंकित, गांव मीवा का हिमांशु उर्फ शाका, गोविंदपुरी की पूनम उर्फ बिट्टू व नवीन फौजी शामिल है। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ हत्या का प्रयास, हत्या और धमकी देने जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं जो देवली हत्याकांड से जुड़े हैं जिनके खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष दो अक्टूबर को जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में सुबह के समय जंगल में टहलने के लिए निकले तीन लोगों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। उस दौरान सुजीत भाटी, वीरेंद्र सिंह और सरफुद्दीन को गोली लगी थी। उपचार के दौरान सरफुद्दीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिमांशु और मिथुन को गिरफ्तार किया था जिन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चल भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी जेल से आने के बाद सुजीत भाटी और उसके परिजनों पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की है।