भाजपा संगठन में फेर बदल सम्भावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद हापुड़ व नगर पंचायत बाबूगढ़ के चुनाव में भाजपा की करारी हार को भाजपा प्रदेश हाईकमान ने बड़ी गम्भीरता से लिया है। भाजपा चेयरमैन पद तो हारी ही है, साथ ही परिषद में सभासदों का आंकड़ा भी सम्मानजनक प्राप्त नहीं कर सकी है।
बता दें कि भाजपा को हापुड़ में पांच वार्डों तथा बाबूगढ़ में सात वार्डो में सदस्य हेतु प्रत्याशी ही नहीं मिले। इस पराजय के बाद प्रदेश हाईकमान के कानों तक यह खबर पहुंच रही है कि संगठन के नेताओं व भाजपा के असरदार नेताओं ने जनपद में तत्परता व लग्न तथा मेहनत से काम नहीं किया है। वरना हापुड़ चेयरमैन सीट बसपा के हाथों गंवानी नहीं पड़ती। सर्वण मतदाताओं का भाजपा से खफा होना, यह भाजपा के लिए मंथन का विषय है।
सूत्र बताते है कि वर्ष-2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश हाईकमान जनपद में संगठनात्मक फेर-बदल की आवश्यकता महसूस कर रहा है जिसके परिणाम जल्दी सामने होंगे।