हापुड़, सीमन: हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि डाक विभाग ने अनेक लाभकारी योजनाएं शुुुरु की है। डाक विभाग के कर्मचारी इन योजनाओं की सही व पूर्ण जानकारी प्राप्त कर जन-जन को इससे लाभान्वित करे। डाक विभाग केंद्र सरकार का उपक्रम है। जनता का इसमें सर्वाधिक विश्वास है।
प्रवर डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर हापुड़ में जनपद की तीनों तहसीलों धौलाना, गढमुक्तेश्वर, हापुड़ में स्थित डाकघरों के पोस्टमास्टरों तथा प्रधान डाकघर की विभिन्न ब्रांचों के इंचार्जो की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि, डाक जीवन बीमा तथा बचत खाते की विभिन्न जनकल्याणकारी तथा सर्वाधिक ब्याज की योजनाएं डाक विभाग में है। इनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
क्षेत्रीय डाक निरीक्षक अभय सिंह ने कहा कि शहरी व ग्रामीण जनता के लिए अनेक योजनाएं चल रही है। शाखा डाकपाल इनसे जनता को लाभान्वित करे।
हेड पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर, डा.रेखा जैन, कृष्ण कुमार केसरवानी, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय तोमर, जनक सिसोदिया, उमारानी सहित जनपद के डाकघरों के पोस्टमास्टर उपस्थित थे।
हापुड़ में डाक अधिकारी सम्बोधित करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-29 12:02:15.