हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने डाक कर्मियों पर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही उप डाकपाल निर्भय सिंह ने भी बताया कि शिकायत की जांच कराई जा रही है।
गढ़मुक्तेश्वर के उपाध्यक्ष नगर के रहने वाली सुनीता ने बताया कि उसके पति पुलिस में तैनात थे। पति महेश चंद की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। इसके पश्चात बीमे की पांच लाख की राशि सुनीता को मिली। सुनीता को डाककर्मियों ने सलाह दी कि वह इन रुपयों की एफडी करा ले जिससे रुपया लगातार बढ़ता रहेगा। चार साल पहले महिला ने पांच लाख रुपए डाककर्मियों को थमा दिए और एफडी खाता खुलवाने को कहा।
डाकघर में उन्होंने खाता खोलकर पासबुक महिला को दी। महिला की बेटी की शादी होनी है। इसके लिए वह जब डाकघर पहुंची और पासबुक पूरी कराई तो पता चला कि उसके खाते में रुपए नहीं है। इसके पश्चात उसने तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504