हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दौताई में अज्ञात वाहन की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का एक खंभा टूट गया। दो दिन पहले टूटे इस खम्भे की वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दो दिन तक प्रभावित रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसा ना हो।
मामला जब उठा तो ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से खंभा टूट गया था जिसे ठीक कराने के लिए अवर अभियंता को आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही खंभा ठीक करा कर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा लेकिन आपको बता दें कि खंभे के टूटने से दो दिन तक बस्ती के करीब 50 से अधिक घरों की बिजली गुल रही। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950