ढहाना गांव में निरीक्षण करने पहुंचे पीपीएम कोऑर्डिनेटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद के दस गांवों में चलने वाले एसएनसी सर्वे का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह और उनकी टीम की है। क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी सर्वे के पहले दिन धौलाना ब्लॉक के ढहाना गांव में निरीक्षण करने पहुंचे। ढहाना गांव में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के छात्र मनीषा दलाल और अंकित डागर की टीम सर्वे करने पहुंची है। पिलखुवा-धौलाना टीबी यूनिट की सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) संगीता अरोड़ा इस टीम की सुपरवाइजर हैं।
वालंटियर्स की टीम ने प्रशिक्षण में मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सर्वे का काम शुरू कर दिया है। निरीक्षण के लिए पहुंचे पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने टीम को बताया -हर घर जाएं और परिवार के हर व्यक्ति से बात करें। उन्हें क्षय रोग के बारे में जानकारी दें। लक्षणों के बारे में बताएं और यदि किसी व्यक्ति में टीबी से मिलते जुलते लक्षण हैं तो तत्काल स्पुटम (बलगम) कंटेनर में नमूना लें। स्पुटम का नमूना जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी एसटीएस संगीता अरोड़ा की है
अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123