हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ निवासी 45 वर्षीय प्रमोद पुत्र अमर सिंह की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रमोद की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद उसके दोस्त तो चले गए लेकिन वह लेटा रहा। परिजनों ने जब प्रमोद को पुकारा तो उसने जवाब नहीं दिया। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि प्रमोद की मौत हो चुकी है। प्रमोद शराब पीने का आदि था जिसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी।