जगन्नाथ रथ यात्रा में दिए जा रहे प्रसाद में गोमूत्र मिलाकर किया गया शुद्ध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब उमड़ा। इसी बीच समिति से जुड़े कुछ लोगों के हाथों में एक तख्ती भी दिखाई दी जिस पर लिखा हुआ था “यहां दिए जा रहे प्रसाद में गोमूत्र मिलाकर इसे शुद्ध किया गया है।” जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में समिति से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा हापुड़ के विभिन्न मार्गों से गुजरी। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने वालों की होड़ लगी रही। इसी बीच रथ के पास खड़े कुछ लोगों के हाथों में एक तख्ती भी दिखाई दी जिस पर लिखा था यहां दिए जा रहे प्रसाद में गोमूत्र मिलाकर इसे शुद्ध किया गया है। इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586