हापुड़, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने बुधवार को यहां अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर नागरिकों की जनसमस्याओं के हल की मांग की।
प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणी यादव के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियोंं का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां कलैक्ट्रेट पहुंचा और अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव को एक ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाए। ैस्कूली बच्चों की 6 माह की फीस माफ की जाए। किसानों का 6 माह का बिजली का बिल माफ किया जाए। जनपद हापुड़ के गांव-गांव में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए। प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए।
