हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में बच्चों के विवाद में बड़े भी उतर आए और इस दौरान जेठानी ने अपनी देवरानी को पीटा जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। गर्भवती महिला का गर्भपात होने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक परिवार के बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद गर्भवती महिला की जेठानी उसके घर में आई और बच्चों के विवाद के चलते अपनी देवरानी को धक्का दे दिया जिससे पेट में काफी तेज दर्द हुआ। परिजन महिला को एक क्लीनिक लेकर पहुंचे। इस दौरान महिला ने बेटे को जन्म दिया जो मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950