हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया जिसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया जिससे गर्भ ठहर गया। आरोपी अब गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ पिलखुवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महिला का आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और गुप्त स्थान पर ले जाकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया जिससे पीड़िता को तीन अगस्त को उल्टी हुई। जांच करने पर पता चला कि वह गर्भवती है। इसके पश्चात उसने परिजनों को आपबीती बताई। युवक ने पीड़िता पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950