हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना पिलखुवा मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है। लोक निर्माण विभाग के 90 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। यदि सभी कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में लोगों को आवागमन के लिए बेहतर और सुगम मार्ग मिलेगा।
रोड कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने देहरा की झाल से लेकर गुलावठी तक के मार्ग को फोर लाइन बनाने को लगभग 100 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। पिलखुवा और धौलाना को भी चार लेन से जोड़ने की योजना है धरातल पर परवान ले रही है।
धौलाना से पिलखुवा मार्ग पर कई स्थानों पर भूमि का अधिकरण के चलते 90 करोड़ के प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है। हरी झंडी मिलने के बाद आगे का कार्य शुरू होगा।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166