धौलाना पिलखुवा मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना पिलखुवा मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है। लोक निर्माण विभाग के 90 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। यदि सभी कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में लोगों को आवागमन के लिए बेहतर और सुगम मार्ग मिलेगा।
रोड कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने देहरा की झाल से लेकर गुलावठी तक के मार्ग को फोर लाइन बनाने को लगभग 100 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। पिलखुवा और धौलाना को भी चार लेन से जोड़ने की योजना है धरातल पर परवान ले रही है।
धौलाना से पिलखुवा मार्ग पर कई स्थानों पर भूमि का अधिकरण के चलते 90 करोड़ के प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है। हरी झंडी मिलने के बाद आगे का कार्य शुरू होगा।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पिलखुवा के बाजार हुए बंद

    Share

    Shareपिलखुवा:अफवाह के कारण पिलखुवा के बाजार बंद हो गए और भगदड़ मच गई।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।बताया गया कि किसी ने अफवाह फैला दी कि कोई गौवंश वध हेतु ले गया है।वास्विकता का पता चलने पर बाजार खुल गये।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Related posts:रविवार को बनें 30 आयुष्मान कार्डभूतपूर्व विधायक ने बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को उठायाजाने 17 अगस्त का सब्जियों का भावOriginally posted 2020-03-18 11:41:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!