हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद शहर के खुले नालों को ढकने की तैयारी कर रही है। इसमें करीब 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। नगर पालिका परिषद हापुड़ शहर में लगभग 16 किलोमीटर क्षेत्र के नालों को ढकने का कार्य किया जाएगा जिसका डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया है।
शहर के सभी प्रमुख बड़े नाले खुले हुए हैं जिनमे कवर ना होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में दुकानदारों ने लोहे के जाल और लकड़ी के बांस लगाकर नालों को कवर किया हुआ है लेकिन उसके कारण नालों के ऊपर अतिक्रमण हो गया है। नगर पालिका परिषद हापुड़ ने खुले नालों को कवर कराने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया है जिसमें करीब 25 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700