हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने की तैयारी की जा रही है जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। शासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही भू अधिग्रहण के लिए 150 करोड रुपए की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है।
एक औद्योगिक क्षेत्र छिजारसी तो दो हसनपुर क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे।छिजारसी औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि की तलाश करके अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है। शासन से इसके लिए 150 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। इन औद्योगिक क्षेत्र में 50,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। बता दें कि सबली औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण पूरा हो गया है अब यहां औद्योगिक संस्थानों ने अपना निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586