योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हापुड़, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा नेत्रपाल सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी हापुड़ डा अशोक कुमार राणा के मार्गदर्शन में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर द्वारा बृजघाट के गंगा तट पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में स्थानीय जनता, आसपास के स्कूली छात्रों और नेह नीड़ नामक स्वयं सेवी संस्था के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग वेलनेस सेंटर सिखेड़ा के योगाचार्य मनीष शर्मा ने 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल संबंधी योग आसन करवाये। जनपद के होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित करीब 450 योगाभ्यासियों ने शिविर में भाग लिया।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214