हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने नाबालिक छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाया। शादी से इंकार करने पर उसने छात्रा को जबरन उठाने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के दादा ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा स्कूल में पढ़ाई करती हैं। किशोरी के पिता मजदूरी करते हैं जबकि उसकी माता आंगनवाड़ी स्कूल में कार्य करती है। पास में रहने वाला एक युवक मौका देखकर घर में घुस आता है और छात्रा से छेड़छाड़ कर उस पर शादी करने का दबाव बनाता है। शादी ना करने पर घर से उठा ले जाने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur