प्राथमिक विद्यालय ढोलपुर के प्रधानाध्यापक निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला रसोईया द्वारा शिकायत जांच में सही पाए जाने पर मनमानी कर रहे प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दूसरे स्कूल से संबद्ध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय और हापुड़ को जांच सौंपी गई।
बहादुरगढ़ के ढोलपुर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के प्रधानाध्यापक प्रवेश कुमार को घोर अनियमितता बरतते हुए अपनी मनमानी करने के आरोप जांच में सही पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर ने निलम्बित कर दिया है। निलंबन के बाद उन्हें क्षेत्र के गांव क्रियावली के स्कूल से संबंद्ध करते हुए हापुड़ के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपर एक माह में रिपोर्ट मांगी गई है। कार्रवाई रसोईया आशा और मछला की शिकायतों पर धौलाना एबीएसए द्वारा की गई जांच के बाद की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों रसोईयों को प्रधानाध्यापक द्वारा किसी भी ठोस कारण के बिना हटाते हुए उनके स्थान पर दो अन्य महिल्ओं को नियुक्त कर दिया था। शिकायतों के आधार पर कराई गई जांच में आरोप सही पाएं जाने पर प्रधानाध्यापक को निलम्बित करते हुए दोनों रसोईयों की बहाली कर दी गई है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457