हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल बंद दिखाई दिए। हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है जिसकी वजह से स्कूल पहुंचे छात्रों और अभिभावकों को वापस लौटना पड़ा। छात्रों व अभिभावकों को परेशानी हुई। आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में प्रिंसिपल की गिरफ्तारी से खफा एसोसिएशन ने ऑनलाइन बैठक कर आठ अगस्त को निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया।
बताते चलें कि आजमगढ़ स्थित एक स्कूल में 31 जुलाई को 11वीं की छात्रा की मौत के पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी होने पर निजी स्कूलों के संचालकों ने इसका विरोध किया और एक वर्चुअल मीटिंग के पश्चात हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने हापुड़ जनपद में निजी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का फैसला लिया। स्कूल पहुंचे छात्र बिना शिक्षा के ही मंगलवार को वापस लौट गए।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130