हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की फरियाद सुनी। पुरानी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को जाना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा है कि हर हाल में फरियादियों की समस्याओं का निपटारा समय पर गुणवत्ता के साथ किया जाए। अन्य विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
जनपद हापुड़ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए की गुणवत्ता के साथ हुई समस्याओं का निपटारा किया जाए। अपर आयुक्त मेरठ ने धौलाना तहसील में आए फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान शीघ्र से शीघ्र समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को कहा गया।