बुद्ध जयंती पर निकली शोभा यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीम भूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में हैंडलूम नगरी पिलखुवा में भगवान बुद्ध व सद्गुरु कबीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई और लोगों ने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा का स्वागत हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती व धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने किया। संस्था के संस्थापक पदम सिंह गौतम ने बताया कि आर्यनगर के डा.अम्बेडकर भवन से शुरु हुई शोभा यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पिलखुवा अंबेडकर मार्केट में आयोजित धम्म सभा में प्रोफेसर डा. सतीश प्रकाश, डॉ प्रकाश, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, राजकिशोर वैद्य, धम्मचारिणी प्रज्ञा कीर्ति, गंगाराम रुसो, अजय कुमार, डा. मनोज कुमार जाटव, आनंद सिंह चंद्रेश समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्यारेलाल आढ़ती, पदम सिंह गौतम, संगीत कुमार, बीना बौद्ध, सरोज बौद्ध, शशि बौद्ध, राज कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586