प्रोपर्टी डीलरों ने महिला के 14 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रोपर्टी डीलर के झांसे में आई एक महिला 14 लाख रुपए गवां बैठी। महिला को बैनामे के कागज तो मिले, परंतु कब्जा नहीं मिला। यह पीड़ित महिला दर-दर की ठोकर खा रही है कि या तो प्लाट दिला दो अथवा उसके 14 लाख रुपए वापिस दिला दो।
इन धाराओं में हुआ है मुकद्दमा दर्ज- पीड़ित महिला ने प्रोपर्टी डीलरों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120-B, 323, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। परंतु आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से पीड़िता में रोष है।
चंद्रलोक कालोनी हापुड़ की रहने वाली भावना का कहना है कि उसने एक प्लाट खरीदने के लिए गांव रामपुर के राहुल त्यागी से सम्पर्क किया और ब्रह्मादेवी स्कूल के पीछे एक प्लाट का सौदा 14 लाख रुपए मे तय हुआ और उसने पूरा पैसा विभिन्न माध्यमों से राहुल त्यागी व शास्त्री नगर मेरठ के रवीश आहुजा को भुगतान कर दिया। बैनामें के बाद महिला को पता चला कि जिस प्लाट का बैनामा उसे किया गया है वह प्लाट तो अन्य किसी दूसरे के पास है। अब महिला ठगी महसूस करते हुए न्याय की मांग कर रही है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920