रेलवे रोड हापुड़ पर प्रोपर्टी 6 लाख रुपए गज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित शिवपुरी के निकट एक प्रोपर्टी के दाम 6 लाख रुपए गज मांगे जा रहे है हालांकि अभी कोई खरीददार नहीं बोला है।
हापुड़ सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है कि हापुड़ रेलवे रोड पर लक्ष्मी प्लाजा में ग्राउंड फ्लोर दुकान बिक्री में है,जो 20 गज में है। दुकान मालिक 4.5 लाख रुपए प्रति गज मांग रहा है।
इस पर एक महिला ने प्रतिक्रिया दी है कि कृपा रेट मत गिराओं, कम से कम 6 लाख रुपए गज तो होना चाहिए, हमारे भी रेट खराब हो जाएंगे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437