हापुड़, सीमन : शिक्षकों के उत्पीडऩ व शोषण के विरोध में गुुरुवार को यहां शिक्षकों ने शिक्षा कार्य का बहिष्कार कर जिलामुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार को कोसा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ जनपद हापुड़ के आह्वान पर बड़ी तादाद में शिक्षक व शिक्षिकाएं जिला मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने धरना देकर प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिसौदिया ने बताया कि पूर्व बीएसए ने नियम विरुद्ध शिक्षकों के तबादले किए थे और प्रदेश सरकार ने आरोपी बीएसए के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जिस कारण शिक्षकों मेें गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। आज वह धरने के रूप मेें फूट पड़ा। उनकी मांग है कि दोषी बीएसए के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। नियम विरुद्ध किए गए आदेशों को वापिस लिया जाए। उन्होंनें चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन चलाया जाएगा।
हापुड़ में शिक्षक धरना देते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-12 11:38:24.