दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दुर्गा अष्टमी पर्व रविवार को हापुड़ में धूमधाम से मनया गया और घर-घर में कन्या व लंकरों को भोजन कराया गया। नवरात्रों के अष्टम दिवस पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंच कर मां महागौरी की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। हापुड़ के श्री चंडी मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर तथा मां पथवारी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री मंशा देवी मंदिर पर बर्फ की गुफा देखने हेतु भक्तजन उमड़ पड़े। श्री मंशा देवी मंदिर पर प्रबंधक शिवकुमार मित्तल, महेश तोमर तथा चंडी मंदिर पर नवनीत अग्रवाल, मोहित जैन, संजीव विजय गुप्ता, अंकुर कंसल आदि ने भक्तों का स्वागत किया।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207