जल्द बनकर तैयार होगा पंपहाउस, काम शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर 1 में जल्द ही पंप हाउस बनकर तैयार होगा। इसके लिए गुरुवार को काम भी शुरू हो गया। बुधवार को एसडीएम विवेक कुमार यादव, नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी व अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था जिसके पश्चात बाबूगढ़ नगर पंचायत की जमीन पर कब्रिस्तान के बराबर में पंप हाउस बनाने का काम शुरू हो गया।
आपको बता दें कि करीब छह करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बाबूगढ़ में लोगों को स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए दो पंप हाउस, दो ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 9 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मशीनों द्वारा काम शुरू हो गया। जल्द ही यह पंपहाउस बनकर तैयार हो जाएगा जो बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के सामने वाले रास्ते पर कब्रिस्तान के बराबर में बनाया जा रहा है।