अपराधी को मिले कड़ी सजा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड पुलिस का सदैव यह प्रयास रहता है कि अपराधी बचने न पाए।पहले पुलिस अपराधी को जेल भेजती है और फिर यह प्रयास करती है कि न्यायालय में मामले की कडी पैरवी की जाए ताकि अपराधी छूटने न पाए।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने मंगलवार को जिला प्रशिक्षण इकाई में समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाप्रभारी व पैरोकारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की और निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन ,वारंट , आदेशिकाओं की समय से शत-प्रतिशत तामील तथा न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द सजा दिलाये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606