पंजाबी समाज 14 अगस्त को मनाएगा काला दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी समाज आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएगा। इसके लिए पूरे राष्ट्र में 14 अगस्त की शाम मोमबत्ती जलाई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि पंजाबी समाज 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस काला दिवस के रूप में मनाएगा। 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश सहित पूरे राष्ट्र में पंजाबी समाज उन पंजाबी और सिख समाज के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर नमन करेंगे जो 1947 में विभाजन के दौरान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की वह काली रात इसमें पाकिस्तान में बंटवारे के दौरान दस लाख से ज्यादा पंजाबी व सिख समाज के लोग शहीद हो गए थे। उन शहीदों की याद में 14 अगस्त को पूरे राष्ट्र में पंजाबी समाज मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन करेगा।
उन्होंने बताया कि यह परंपरा उनके पिता स्वर्गीय राम प्रकाश सेठी ने लगभग 12 वर्ष पूर्व प्रारंभ की थी, जो अब पूरे राष्ट्र में चल रही है। उन्होंने आह्वान किया कि गुरुद्वारे, मंदिरों सार्वजनिक स्थल और अपने घरों पर मोमबत्ती जलाकर पंजाबी समाज उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586