पंजाबी समाज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएगा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश की एक बैठक पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री धीरज चुग सोनू के निवास पर हापुड में हुई जिसमे पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा कि 14 अगस्त को पूरे राष्ट्र में पंजाबी समाज मोमबत्ती जलाकर इतिहास रचेगा उन्होंने कहा पंजाबी समाज 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस काला दिवस के रूप में मनाएगा उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश सहित पूरे राष्ट मे पंजाबी समाज उन पंजाबी और सिख समाज के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर नमन करेंगे जो 1947 में विभाजन के दौरान शहीद हो गए थे उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की वह काली रात इसमें पाकिस्तान में बंटवारे के दौरान 10 लाख से ज्यादा पंजाबी व सिख समाज के लोग शहीद हो गए थे उन शहीदों की याद में 14 अगस्त को पूरे राष्ट्र में पंजाबी समाज मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन करेगा उन्होंने बताया कि यह परंपरा उनके पिता जी राम प्रकाश सेठी ने लगभग 12 वर्ष पूर्व प्रारंभ की थी जो अब पूरे राष्ट्र में चल रही है उन्होने पंजाबी समाज सेआह्वान किया की गुरुद्वारे मंदिरों सार्वजनिक स्थल और् अपने घरों पर मोमबत्ती जलाकर पंजाबी समाज उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा जिन्होंने 1947 में जान देकर हमें बचाया और विभाजन के दौरान न्योछावर हो गए ऐसे पूर्वजों को पंजाबी समाज हमेशा याद रखेगा उन्होंने कहा पंजाबी समाज की एकता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 14 अगस्त का दिन काला दिवस घोषित कर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित कर दिया है उन्होंने पूरे राष्ट्र के पंजाबी समाज से आह्वान किया कि 14 अगस्त शाम 6:00 बजे पूरे राष्ट्र पंजाबी समाज मोमबत्ती जलाकर अपनी एकता और ताकत का परिचय दें इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री धीरज् चुग सोनू प्रदेश प्रबंधक प्रेम कुमार राजन पंजाबी सभा हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश ग्रोवर चरणजीत मुटरेजा प्रदेश मंत्री संजय डावर रोशन खरबंदा यशपाल तनेजा राजीव चुग इधू साहनी भारत सचदेवा डॉक्टर ओम प्रकाश जगदीश माकन रजत सेठी युवा जिला अध्यक्ष विनय अरोड़ा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मुंजाल राजेश शर्मा डिंपल राकेश काल्र् रा लेखराज अनेजा मदन भसीन आदि उपस्थित रहे।