हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्वाधिनता संग्राम शहीद मेला समिति द्वारा शनिवार की रात एक विशाल कव्वाली मुकाबला का कार्यक्रम अयोजित किया जिसमे देश के मशहूर कव्वाल गुलाब हबीब पेंटर और सनम साहिबा साबरी ने देशभक्ति की कव्वाली और गजल गाकर समा बांधा व दोनों कलाकारों में जोरदार मुकाबला हुआ। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रुप से शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले, महामंत्री मुकुल त्यागी, योगेंद्र कुमार, मन्नू, अतुल अग्रवाल, राजीव गर्ग दतियाना वाले, प्रभात अग्रवाल, सोनू बंसल, दीपक शर्मा, विरेंद्र गर्ग, बिट्टू, विशाल गुप्ता, सुधीर अग्रवाल चोटी, कपिल गारमेंट्स, प्रमोद गुप्ता, विपिन त्यागी, राहुल आलू वाले, नरेंद्र कौशिक, गुलशन त्यागी आदि उपस्थित रहे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950