हापुड़ में त्रैमासिक योग शिविर का हुआ समापन
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के लिटिल जेम्स इंडिया एकेडमी में शनिवार को पंचम निशुल्क योग शिविर का समापन हुआ।यह आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के सौजन्य से योगाचार्य राहुल कुमार भारती के निर्देशन में संपन्न किया गया ।
मुख्य अतिथि संजीव कुमार ए०सी०जी०डी०ए०(से०नि०) ने आयोजन का उदघाटन करते हुए प्राचीन संस्कृति की धरोहर योग को जीवन में अपनाने का आव्हान किया।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर योगेश गोयल ने बच्चों को जीवनपर्यंत योग अपनाने का संदेश दिया।
उन्होंने बच्चों को मनमोहक योग प्रस्तुति पर बधाई देते हुए कहा कि योग स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है रोज करो योग जीवन भर रहो निरोग।
स्कूल प्रबन्धक अखिलेश कुमार ने बताया कि पंचम योग शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के निर्देशन मे किया गया। संस्थान के सचिव जितेन्द्र कुमार,निदेशक विनय श्रीवास्तव,महेंद्र पाठक, कक्षा निरीक्षक दिव्यरंजन, शिवम, डॉक्टर हेमलता अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586