हापुड़ में जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहने से नगर पालिका पर उठ रहे सवाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नगर पालिका परिषद द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कूड़ा समय पर ना उठाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर कूड़ा इस कदर पड़ा रहता है कि वाहनों की कतार भी लग जाती है। हापुड़ की मीनाक्षी रोड के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी कूड़ा पड़ा रहता है जिसकी वजह से लोगों ने काफी नाराजगी ज़ाहिर की है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी नगर पालिका परिषद हापुड़ की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं जिनका कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी और जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं। समय पर कूड़ा नहीं उठता जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। मीनाक्षी रोड पर तो कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। लोगों ने बताया कि उन्हें बदबू के बीच रहना पड़ता है। यदि नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी प्रतिदिन समय पर कूड़ा उठाएं तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586