हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवी मुंबई में आयोजित नेशनल स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ के गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी रचना चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। नवी मुंबई में इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें रचना ने भी हिस्सा लिया था जिनके कोच कर्मवीर ने बताया कि रचना ने सीनियर वर्ग में 140 किलो का भार उठाकर तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। इससे पहले भी रचना ने सितंबर में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया था। रचना के पिता अरविंद कुमार ने बताया कि रचना का चयन अंतरराष्ट्रीय वर्ग की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। इस अवसर पर परिजनों में खुशी की लहर है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457