हापुड़ के मेडिकल छात्र से रेगिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव धनौरा के एक मेडिकल छात्र से सीनियर छात्र ने रेगिंग की और मारपीट की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना खरखौदा के एनसीआर मेडिकल कालेज में रैगिंग की विरोध करने पर जीएनएम छात्र को सीनियर छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित छात्र ने थाना खरखौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हापुड़ के धनौरा के रजनीश त्यागी पुत्र दयाराम त्यागी ने बताया कि वह खरखौदा के एनसीआर मेडिकल कालेज में जीएनएम का प्रथम वर्ष का छात्र है। मंगलवार को दित्तीय वर्ष का छात्र सचिन निवासी लालपुर अपने एक साथी के साथ कक्षा में आकर रैगिंग करने लगा। रजनीश के विरोध करने पर सचिन ने अपने साथियों के साथ रजनीश की पिटाई की और फरार हो गए। मेडिकल कालेज के महानिदेशक डा.अश्वनी शर्मा का कहना है कि हमारे कालेज में रैगिंग नहीं होती। आपसी मारपीट का मामला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606