रागिनी हत्याकांड: हापुड़ निवासी आकाश मुरादनगर में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद के मुरादनगर पुलिस ने रागिनी हत्याकांड के मामले में हापुड़ निवासी आकाश उर्फ रामू को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को कन्नोज मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस इससे पहले भी गिरफ्तारी कर चुकी है।
आपको बता दें कि नोएडा के चौड़ा गांव के सेक्टर-22 निवासी रागिनी को कार में अगवा कर मुरादनगर हिंडन पुल के पास लाकर कनपटी पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी बंटी सिंह, उसकी पत्नी राखी, साला अमित जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मामले में जांच के दौरान पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी आकाश उर्फ रामू निवासी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर