नागरिकों की मांग पर रेलवे ने खोला रास्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी विद्यालय से श्यामनगर रेलवे फाटक से होकर जाने वाले मार्ग पर फाटक नम्बर-76 सी रेलवे द्वारा अवरोध हटा लेने से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने हर्ष व्यक्त किया है।
यूनियन के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने कहा है कि रेलवे द्वारा फाटक के निकट अवरोध खड़े कर रास्ता बंद करने का यूनियन व ग्रामीणों तथा अभिभावकों ने विरोध किया था। अब यह मार्ग पहले की तरह जनमानस के लिए खोल दिया गया है जिससे नागरिकों में हर्ष है।
बता दें कि रेलवे ने श्यामनगर रेलवे फाटक पर अवरोध खड़े करके लोगों का आवागमन बंद कर दिया था। इस मौके पर राजवीर सिंह भाटी, हेम सिंह, अनिल अधाना, सतीश वाल्मीकि, राजेंद्र डागर आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606