राजीव कंसल की मौत प्रकरण की सुनवाई 30 जून को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बहुचर्चित टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत के प्रकरण की अब न्यायालय 30 जून-2023 को सुनवाई करेगा। बता दें कि थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल ने 9 अगस्त-2021 को तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया था।
मृतक राजीव कंसल के पिता पूरनमल ने अपने बेटे की मौत के लिए योगेश दलाल उर्फ योगेश कुमार, मनीष कुमार उर्फ मक्खन, हेमचंद व संजीव अग्रवाल को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया था।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595