हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में एकल अभियान के एकल के सेवाव्रती कार्यकर्ता द्वारा रक्षाबंधन महापर्व उत्सव कार्यक्रम में बीना आचार्य ,कार्यकर्ताओं , प्रभारी सहित स्वच्छ कर्मियों को राखी बांधी गई। तैनात थाना प्रभारी, सिपाहियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनकी लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जिसमें भाग अध्यक्ष रजत चौहान, ग्राम संगठन भाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, भाग महिला अध्यक्ष बहन गीता, भाग आरोग्य के प्रमुख बहन आरती, अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण कुमार, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख बहन मीनू, अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख बीना और संच प्रमुख गणपत कुमार , शिवम , चारु तथा आचार्य उपस्थित रहे भाग अध्यक्ष रजत चौहान एवं अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण कुमार द्वारा सभी पुलिसकर्मी को बताया गया कि एकल अभियान क्या है और हमारे एकल अभियान में आचार्य द्वारा गांव-गांव में बच्चों को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा दी जाती है। प्राथमिक शिक्षा के साथ ही संस्कार शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा के बारे में कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य क्षेत्र के माध्यम से जागरूक करने का, समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का कार्य किया जाता है इस अवसर पर थाना प्रभारी सोमवीर सिंह , इंस्पेक्टर धारा सिंह व सभी सुरक्षाकर्मी पदाअधिकारीगण मौजूद रहे
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504