हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामानंद राय ने पुणे में मॉडर्न फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 12वीं बायथल एवं ट्रायथयल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया है जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। दरअसल पुणे में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में हापुड़ के रामानंद राय ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एलीट ग्रुप में 40 से 49 आयु वर्ग मास्टर ए में बायथल इवेंट में कांस्य पदक जीता है और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही रामानंद ने 2 से 5 नवंबर तक इंडोनेशिया में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054