रामलीला 23 सितम्बर से शुरु, बैंक जमा घटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री रामलीला समिति हापुड़ की अगुवाई में हापुड़ में श्री रामलीला महोत्सव 23 सितम्बर से 17 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। महोत्सव रामलीला मैदान में 23 सितम्बर को भूमि पूजन के साथ शुरु होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात 2 अक्तूबर को निकाली जाएगी।
श्री रामलीला समिति हापुड़ द्वारा जारी आय-व्यय की सूची के अनुसार गत वर्ष समिति को दस लाख 7 हजार 552 रुपए चंदे से प्राप्त हुए थे और बैंक में 4 लाख 37 हजार 432 रुपए जमा थे। अन्य सभी स्त्रोत से मिलाकर रामलीला को 53 लाख 935 रुपए की आय हुई। खर्च के बाद बैंक में 3 लाख 34 हजार 546 रुपए जमा है तथा रोकड़ 32 हजार 5 रुपए है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055