हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की नज़र नियम के विपरीत बन रहे भवन पर नहीं पड़ी। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी में टू-साइडेड निर्माणाधीन भवन नियमों के विपरीत बन रहा है जो अधिकारियों को खुला चैलेंज दे रहा है। इस अवैध निर्माण को देखकर ऐसा लग रहा है कि एचपीडीए ने इसे अनदेखा कर दिया है। दो मंजिले निर्माणधीन भवन की जांच होनी चाहिए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606