हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की टीम ने हापुड़ में काँवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया और फ्रूटी, मिठाई, फल, जूस, पानी आदि वितरित किए। इस दौरान जरूरत पड़ने पर उनका प्राथमिक उपचार भी कराया। साथ ही दवाई भी दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ठाकुर अरविंद रावल, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु रावल, ठाकुर सुमित सोम ठाकुर, लिमेश तोमर, अभय कुमार, ठाकुर प्रशांत तोमर, ठाकुर नितिन रावल और सभी शिव भगत साथ रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586