हापुड़ में राशन का चावल 25 रुपए किलो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में राशन डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाला चावल 25 रुपए प्रति किलो धड़ल्ले से बिक रहा है और इसका ठिकाना बना है हापुड़ का भगवती गंज।
राशन पर मिलने वाले मुफ्त चावल को उपभोक्ता खाने योग्य न समझ कर उसे खुले बाजार में बेच रहा है। उपभोक्ता अपना चावल विभिन्न माध्यमों से भगवती गंज मे दो ठिकानों पर बेच रहा है। धंधेबाज राशन के चावल को 25 रुपए किलो बेच रहे है।
मयूरी चालक धंधेबाज को छोटा मयूर कह कर पुकारते है। इन ठिकानों पर हापुड़ शहर के अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों व आस-पास के जनपदों से भी राशन का चावल पहुंच रहा है। आजकल इन ठिकानों पर राशन का चावल बेचने वालों की भीड़ लगी है।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214