हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जंक्शन पर चूहों के आतंक से परेशान अफसरों और यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने चूहों के खात्मे के लिए तीन लाख 50 हजार रुपए का बजट जारी किया है। बता दें कि चूहे बिल बना कर अंडरग्राउंड केबल को क्षतिग्रस्त कर देते हैं जिससे सिग्नल प्रणाली पर असर पड़ता है। इसके साथ ही पार्सल कार्यालय में बुक होने वाले सामान को भी यह चूहे कुतर देते हैं। चूहों के आतंक से यात्री और अफसर सभी परेशान है जिसको देखते हुए तीन लाख 50 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है। बजट में स्टेशन की सफाई, चूहों और मच्छरों को मारने के लिए बजट भी शामिल है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811

