हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में दशहरा के पर्व पर क्षेत्रवासियों ने रावण दहन किया। इस दौरान रावण के पुतले में आग लगाकर लोगों ने दशहरा त्योहार मनाया। इस दौरान कुछ लोग रावण खरीद कर लाए तो कुछ ने घर पर ही रावण तैयार किया। रावण दहन को लेकर लोगों में उत्साह दिखा।
अधर्म पर धर्म की जीत, असत्य पर सत्य का प्रतीक दशहरा पर्व हापुड़ के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में मनाया गया। हापुड़ के न्यू कासिमपुरा में मोहल्लेवासियों ने करीब 5 फीट लंबा रावण घर पर ही तैयार किया। यह रावण करन, अंशु, यश, सिद्धांत ने तैयार किया। वहीं हापुड़ के जवाहरगंज में 9 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। विदित जिंदल, साहिल जिंदल, याशी बंसल, राहुल जिंदल, अंकुर जिंदल, मनीष, अरुण आदि ने मिलकर रावण के पुतले का दहन किया जहां बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हापुड़ के मोहल्ला अयोध्यापुरी में पीयूष सक्सेना और मनी सक्सेना ने करीब 4 फीट लंबा रावण तैयार कर रावण के पुतले का दहन किया। हापुड़ के आवास विकास समेत अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने दशहरा पर्व पर हिस्सा लिया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457