कच्ची शराब के धंधे का भंडाफोड,बालक सहित दो दबोचे
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कच्ची शराब तैयार कर एक बालक के माध्यम से सप्लाई करने वाले धंधेबाज को पुलिस ने बालक सहित धर दबोचा।यह धंधा नया गांव इनायतपुर के जंगल में चल रहा था।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अपमिश्रित व कच्ची शराब बनाने वाले एक बाल अपचारी सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 100 कच्ची शराब व 400लीटर लहन तथा कच्ची शराब बनाने के प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है।आरोपी नया गांव इनायतपुर का धर्म वीर है जो बालक के माध्यम से कच्ची शराब तैयार करके इलाके में सप्लाई के धंधे में जुटा था।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699
अनिल कुमार जैन की ओर से पर्युषण पर्व एवं दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं