हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार की शाम को 26 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से एक ही दिन सोमवार को जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। आज दोपहर तक कोरोना के 23 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिनमें से कोटला मेवतियान में आठ लोगों, ज्ञान लोक कॉलोनी में एक, गांव असौड़ा में एक, मौहल्ला छज्जुपुरा में एक, गांव कनिया कल्याणपुर में एक, आवास विकास मेरठ रोड में तीन, त्रिलोकपुरम में पांच, मजीदपुरा में दो लोगों तथा एक अन्य प्रवासी मज़दूर (सेना, गढ़) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। (ehapurnews.com)
सोमवार की शाम को मिले 26 नए मामलों में से आर्य नगर पिलखुवा से 22 कोरोना संक्रमित तथा हापुड़ में नगर पालिका के सामने एक भवन से दो कोरोना मरीज, अनुज विहार हापुड़ से एक कोरोना मरीज तथा गढ़मुक्तेश्वर से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला हैं। सोमवार को एक ही दिन में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हो गई है जिस कारण लोगों में दहशत सी व्याप्त है। (ehapurnews.com)
49 कोरोना मरीज यहां से मिले: (ehapurnews.com)
त्रिलोकपुरम (हापुड़): 5
ज्ञानलोक (हापुड़): 1
मजीदपुरा (हापुड़): 2
कोटला मेवतियान (हापुड़): 8
आवास विकास, मेरठ रोड (हापुड़): 3
छज्जुपूरा (हापुड़): 1 (ehapurnews.com)
अनुज विहार (हापुड़): 1
नगर पालिका हापुड़ के सामने से: 2
गढ़मुक्तेश्वर से: 1 (ehapurnews.com)
गांव सेना, गढ़मुक्तेश्वर से: 1
गांव कनिया कल्याणपुर (बाबूगढ़): 1
गांव असौड़ा कुंज: 1
आर्य नगर (पिलखुवा): 22
फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है और मैजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही लोगों के चिकित्सीय परीक्षण का निर्देश दिया गया है।