जनपद हापुड़ में एक ही दिन में 49 कोरोना मरीज कहां-कहां मिले, पढ़ें






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार की शाम को 26 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से एक ही दिन सोमवार को जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। आज दोपहर तक कोरोना के 23 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिनमें से कोटला मेवतियान में आठ लोगों, ज्ञान लोक कॉलोनी में एक, गांव असौड़ा में एक, मौहल्ला छज्जुपुरा में एक, गांव कनिया कल्याणपुर में एक, आवास विकास मेरठ रोड में तीन, त्रिलोकपुरम में पांच, मजीदपुरा में दो लोगों तथा एक अन्य प्रवासी मज़दूर (सेना, गढ़) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। (ehapurnews.com)

सोमवार की शाम को मिले 26 नए मामलों में से आर्य नगर पिलखुवा से 22 कोरोना संक्रमित तथा हापुड़ में नगर पालिका के सामने एक भवन से दो कोरोना मरीज, अनुज विहार हापुड़ से एक कोरोना मरीज तथा गढ़मुक्तेश्वर से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला हैं। सोमवार को एक ही दिन में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हो गई है जिस कारण लोगों में दहशत सी व्याप्त है। (ehapurnews.com)

49 कोरोना मरीज यहां से मिले: (ehapurnews.com)

त्रिलोकपुरम (हापुड़): 5

ज्ञानलोक (हापुड़): 1

मजीदपुरा (हापुड़): 2

कोटला मेवतियान (हापुड़): 8

आवास विकास, मेरठ रोड (हापुड़): 3

छज्जुपूरा (हापुड़): 1 (ehapurnews.com)

अनुज विहार (हापुड़): 1

नगर पालिका हापुड़ के सामने से: 2

गढ़मुक्तेश्वर से: 1 (ehapurnews.com)

गांव सेना, गढ़मुक्तेश्वर से: 1

गांव कनिया कल्याणपुर (बाबूगढ़): 1

गांव असौड़ा कुंज: 1

आर्य नगर (पिलखुवा): 22

फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है और मैजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही लोगों के चिकित्सीय परीक्षण का निर्देश दिया गया है।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तीन बदमाश दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts: बाबूगढ़: पुलिस कलर स्टीकर हटवाने मैदान में उतरी पुलिस अगले तीन दिन भयंकर लू की चेतावनी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा हापुड़ निवासी तरुण अग्रवाल का निधन Originally posted 2020-03-01 12:04:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!