बलवे का आरोपी एससी/एसटी में दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित एक आरोपी को रविवार की दोपहर को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि हापुड़ कोतवाली में दर्ज एक मुकद्दमें के सिलसिले में धारा 147, 341, 308, तथा एससी/एसटी एक्ट में एक वांछित अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी की गिरफ्तारी राम लीला गेट के पास से हुई है। जिसकी पहचान गांव दस्तोई के मनु के रुप में की गई है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586