
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद सोमवार से अवैध अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने जा रही है। अब शहर की स्थिति दोबारा से वापस ऐसी ही बन गई है। जिसको देखते हुए पालिका एक्शन मोड में आ गई है। गांधी रोड पर बने पुल पर हो रही पार्किंग को भी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि दुकानदार व खोखा आदि वालों से अपील की जा रही है कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। अगर पालिका अतिक्रमण हटती है तो जुर्माना व अतिक्रमण पर आया खर्चा अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति से ही वसूल किया जाएगा। साथ ही बड़े वाहनों को नगर में आवागमन पूर्व की तरह सुबह आठ से शाम आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132