ग्राम पंचायत शिविरों में किसानों की समस्याओं का निवारण
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के ग्राम वझीलपुर मेः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र कृषकों का संतृप्तिकरण के उद्देश्य से वृहद् ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों में किसानो की निम्न समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । 1:-
ऐसे पात्र कृषक जिनकी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो। 2:-कृषक द्वारा ओपन सोर्स से आवेदन किया गया है, परंतु आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है ।3:-कृषक का आवेदन स्वीकृत हो गया है, परंतु भू-लेख का अंकन नहीं हुआ है । 4:- पूर्व से स्वीकृत एवं भू-लेख सत्यापित होने के पश्चायत भी कृषक का खाता आधार लिंक नहीं हो पाया है । 5:- ऐसे पात्र कृषक जिनकी ईकेवाईसी नहीं हो पाई है, और ऐसे पात्र कृषक जिनकी एनपीसीआई नहीं हो पाई है इस बाबत प्रत्येक ग्राम पंचायत (राजस्व ग्रामों )में कृषि विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन हो रहा है। जिनमें पात्र कृषकों की समस्या का निदान वहीं पर शिविरों में साथ के साथ कर दिया जाता है शिविर में कृषि विभाग के हौसला प्रसाद (प्राविधिक सहायक), दीपक कुमार लेखपाल ,मनीष कुमार गौतम (सीएससी सेंटर प्रभारी )’राम अवतार डाकपाल’ ग्राम प्रधान राजू सैनी ,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी, राजकुमार त्यागी, मौजूद रहे शिविर में भूषण त्यागी ,हेमलता त्यागी ,कुसुम सैनी, लवमेस, संतोष ,कमलदीप त्यागी आदि ने अपनी समस्याओ का निदान कराया ।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622